घरेलू शेयर बाजार ने की वापसी, सेंसेक्स 340 अंक उछला, निफ्टी 23100 के पार, ये शेयर चढ़े
बाजार | 14 Jan 2025, 9:31 AMकारोबार की शुरुआत में एचसीएलटेक में 6% की गिरावट, एंजेल वन में 5% की गिरावट देखी गई है।
कारोबार की शुरुआत में एचसीएलटेक में 6% की गिरावट, एंजेल वन में 5% की गिरावट देखी गई है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस महीने अबतक भारतीय शेयर बाजारों से 22,194 करोड़ रुपये निकाले हैं। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.43 प्रतिशत उछलकर 80.90 डॉलर प्रति बैरल रहा। रुपये में एक दिन में लगभग दो साल की सबसे बड़ी गिरावट आई और यह डॉलर के मुकाबले 58 पैसे लुढ़क कर 86.62 के अबतक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ।
आज बीएसई सेंसेक्स 1048.90 अंकों की गिरावट के साथ 76,330.01 अंकों पर बंद हुआ तो वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी भी 345.55 अंकों की गिरावट के साथ 23,085.95 अंकों पर आकर बंद हुआ। आज सेंसेक्स की 30 में 26 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए जबकि सिर्फ 4 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए।
बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1,048.90 अंक टूटकर 76,330.01 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 345.55 अंक गिरकर 23,085.95 अंक पर बंद हुआ।
डॉलर जबतक कमजोर नहीं होगा, बाजार पर दबाव बना रहेगा। अमेरिका में अगर डोनाल्ड ट्रम्प शपथ लेने के बाद टैरिफ पर बढ़ोतरी का ऐलान करते हैं तो अमेरिका में महंगाई और बढ़ेगी। उसका असर भी बाजार पर दिखेगा।
इंटरनेशनल बाजार में, हाजिर सोने की कीमत 2,687.56 डॉलर प्रति औंस के आसपास है, जबकि COMEX सोने की कीमत 2,715 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के आसपास है।
साइकिल बनाने वाली दिग्गज कंपनी एटलस साइकिल (हरियाणा) के शेयरों ने आज अपर सर्किट के साथ कारोबार शुरू किया। पिछले हफ्ते 112.78 रुपये के भाव पर बंद हुआ कंपनी का शेयर आज 9.99 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 124.05 रुपये के भाव पर खुला। इसके साथ ही, ये भाव इसका नया 52 वीक हाई भी बन गया।
निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, अदानी एंटरप्राइजेज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में हैं, जबकि इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टीसीएस, एचयूएल लाभ में हैं।
Dividend Stocks: अगर एक्स-डिविडेंड डेट से पहले तक आपके पास कंपनी का शेयर होता है, तो आप डिविडेंड के पात्र होते हैं। अगर आप भी डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इस डेट से पहले शेयर खरीद सकते हैं।
Delta Autocorp IPO : डेल्टा ऑटोकॉर्प का आईपीओ कुल 342.1 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों की कैटेगरी 314.33 गुना सब्सक्राइब हुई है।
आज की इस गिरावट के बाद बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 435.5 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 430 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि शेयर बाजार निवेशकों की कुल वेल्थ में आज करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये कम हो गई। बताते चलें कि बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है।
बीएसई सेंसेक्स 241.30 अंकों की गिरावट के साथ 77,378.91 अंकों पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 95.00 अंकों की गिरावट के साथ 23,431.50 अंकों पर बंद हुआ। हालांकि, आज आईटी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
हफ्ते के आखिरी दिन कारोबार के दौरान बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 120.85 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 117.20 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच गए, जो इसका नया लाइफटाइम लो भी बन गया। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 99,646.28 करोड़ रुपये है।
Adani Wilmar share : अडानी ग्रुप अडानी विल्मर में ओएफएस के माध्यम से 20 फीसदी तक हिस्सेदारी बेच रहा है। ओएफएस में 8.44 करोड़ शेयर या 6.50 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी अतिरिक्त रूप से बेचने का विकल्प शामिल होगा।
आज हफ्ते के आखिरी दिन, टीसीएस के शेयर खबर लिखे जाने तक 4236.55 रुपये के इंट्राडे हाई और 4172.15 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच चुके थे। आज की इस तेजी के साथ, कंपनी के शेयरों का भाव इसके 52 वीक हाई के करीब पहुंच गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़